अदृष्य अपार फाउण्डेशन एक सेवा युक्त बुजुर्गो एवं संतो द्वारा अनुभव के आधार पर वृद्धों की अल्पावधि सेवा एवं अध्यात्मिक ज्ञान एवं सत्संग के द्वारा समाज एवं परिवार में प्रेम पूर्वक जीवन जीने से लेकर संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देती है
Know More
चरित्रवान एवं ईमानदारी से किया हुआ अच्छा कर्म आपका कर्मफल ही आपका साथी है क्योंकि कर्म दो बातें बताता है या कहता है कर्म एवं कर्म का प्रभाव, कर्म भले ही साधारण हो परन्तु इसका प्रभाव साकारात्मक, उत्पादक, रचनात्मक होना हम सभी को हमारे जीवन के कर्म क्षेत्र में परिवर्तित कर बहुमूल्य मानव की श्रेणी में लाता है।।
Know More
सुख-दुःख में रहकर सम्भाव से गृहस्त जीवन की मर्यादा को निभाते हुए परमात्मा से स्नेह एंव ध्यान रखना ही मानव की भक्ति है।। सेवा से अच्छे मन, कर्म, वचन की उत्पत्ति होती है जिससे यह लोक एवं परलोक दोनों सुहाना होता है।। दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर, परमात्मा से अरदाश करना एवं मानवीय गुणधारण करना ही धर्म है।।
Know More
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के चतुर्मुखी विकासात्मक दौर, आर्थिक, धु्रवीकरण पश्चिमी सभ्यता के चकाचैंद में सामाजिक, पारिवारिक समरसता के विघटन से आज भारतीय समाज एवं संस्कृति शर्मसार हो रही है। जिनमें परिवार में वृद्धों के प्रति बच्चों की उदासीनता एक ज्वलंत उदाहरण है जिसका एक कारण नैतिक शिक्षाए, अध्यात्मिक्ता एवं परमात्मा के ज्ञान का अभाव भी है।
Know More
सनातन धर्म को मानते हुए अदृष्य अपार फाउंडेशन कण-कण में ईश्वर की महिमा का बखान करना चाहती है। जो समझने एवं परखने योग्य है। सुख-दुख, हानि-लाभ, जीवन-मृत्यु, जश-अपजस, ये सब ऋतुओं की भांति चलता आ रहा है पर अदृष्य अपार स्वरूप परमात्मा तो सदा एक रस में ही रहते हैं। अध्यात्मिक सुख सिर्फ, सेवा करने से ही प्राप्त हो सकता है।
Know More
पिछले वर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलने वाले लोगो के बीच जाकर अदृश्य अपार फाउंडेशन गांव गांव में जाकर भोजन (दूध, चुरा, बिस्किट, चीनी इत्यादि) का बितरण किया और मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान किया I कोरोना वायरस महामारी से उबारने के लिए आज देश की सरकार ,राज्य सरकार ,स्वयं सेवी संगठन अपना हर तरह की राहत और बचाव कार्य कर रही है |
Know More
अदृष्य अपार फाउण्डेशन एक सेवा युक्त बुजुर्गो एवं संतो द्वारा अनुभव के आधार पर वृद्धों की अल्पावधि सेवा एवं अध्यात्मिक ज्ञान एवं सत्संग के द्वारा समाज एवं परिवार में प्रेम पूर्वक जीवन जीने से लेकर संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देती है, जिसमें आपकी सहयोग एवं सहानुभूति आपेक्षित है। मानव जीवन में सेवा एवं परोपकार में ही मानवता की भक्ति का राज छुपा है, जो आपस में प्रेम, मिलवर्तन मानवता रूपी अदृष्य मरमात्मा से ही संभव है। फाउंडेशन का यह मानना है कि हम सभी परमात्मा की संतान है, इसलिए यह कोई जाति धर्म या पंथ में विश्वास नहीं करता। आईये मानव जीवन में मानवता एवं भाईचारा का सन्देश देकर जनहितार्थ कृतार्थ करें। यदि आप अदृष्य अपार फाउण्डेशन से जुड़े हुऐ हैं, और सांसारिक जीवन में सब कुछ रहते हुऐ भी मानसिक तनाव के कारण दुःखी है, तो उस समय में यह संस्था अपनी क्षत्र छाया में मार्गदर्शन करेगी।
Event name and description will be shortly display here. Please wait we are updating soon it. Data process in queue. It will be updated very soon.Thanks for your paitence. keep visiting. Read More
Event name and description will be shortly display here. Please wait we are updating soon it. Data process in queue. It will be updated very soon.Thanks for your paitence. keep visiting. Read More